Sunday, September 6, 2020

यौन उत्पीड़न के आरोपों को संदीप सिंह ने गलत बताया, मॉरीशस पुलिस का भेजा लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया September 06, 2020 at 08:41PM

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर तमाम आरोप लग रहे थे। जिसके बाद संदीप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए सफाई दी। उन्होंने मॉरीशस में अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को भी गलत बताया और इसके लिए वहां की पुलिस का एक पत्र भी बतौर सबूत शेयर किया।

खुद को फिल्ममेकर बताने वाले संदीप सिंह उस वक्त शक के घेरे में आ गए थे, जब सुशांत की मौत के बाद उनके द्वारा मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने का वीडियो सामने आया था, साथ ही सुशांत के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस के ड्राइवर से कई बार उनकी बात होने का पता चला था। अपनी पोस्ट्स में संदीप ने इन बातों को लेकर भी सफाई दी।

यौन उत्पीड़न का मामला कभी दर्ज नहीं हुआ

संदीप ने उन खबरों को पूरी तरह गलत बताया, जिनमें उन्हें यौन उत्पीड़न का आरोपी बताया जा रहा था। इसके लिए उन्होंने मॉरीशस पुलिस से मिले क्लीन चिट के लेटर को शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं जो कि एक स्वयंभू व्यक्ति द्वारा ईर्ष्या के चलते मेरी छवि को खराब करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए मॉरिशस की कहानी गढ़कर लगाई जा रही हैं। मॉरिशस पुलिस का वो पत्र साझा कर रहा हूं। वहां ऐसा कोई मामला कभी दर्ज ही नहीं हुआ था।#SandipSsingh'

मॉरीशस पुलिस ने संदीप को क्लीन चिट

उन्होंने जो लेटर शेयर किए उनमें से एक जून 2018 का है और उसमें संदीप को संबोधित करते हुए मॉरीशस के पुलिस कमिश्नर ने लिखा था, '31 मई 2018 को ऊपर बताए गए भारतीय व्यक्ति द्वारा भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए यह कार्यालय आपको सूचित करना चाहता है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक 2 सितंबर 1981 को पैदा हुए भारतीय पासपोर्ट नंबर Z4318005 धारक श्री संदीप विनोद कुमार सिंह ना तो मॉरीशस में किसी भी पुलिस केस में शामिल हैं और ना ही पुलिस द्वारा उनके खिलाफ किसी भी तरह की जांच चल रही है।'

इसके साथ ही संदीप ने 5 जून 2018 को जारी एक अन्य लेटर भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'CP/INFO/2018(33)VOL1, दिनांक 31.05.18 के संदर्भ में मुझे रिपोर्ट करना है कि श्री संदीप विनोदकुमार सिंह, DOB 02.09.1981, भारतीय नागरिक पासपोर्ट नंबर Z-4318005, किसी भी मामले में शामिल नहीं है और ना ही उत्तरी डिवीजन में चल रही किसी भी जांच के अधीन हैं, कृपया।'

संदीप सिंह पर लगे आरोपों से जुड़ी खबर की कटिंग हाल ही में वायरल हुई थी

संदीप सिंह के खिलाफ मार्च 2018 यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

सुशांत और उनकी बहन से हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए

इसके साथ ही संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे। साथ ही ये कह रहे थे कि सुशांत का परिवार उन्हें नहीं जानता था।

##

एंबुलेंस ड्राइवर से बात करने की वजह का खुलासा किया

एक अन्य पोस्ट में संदीप ने सुशांत के परिवार के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, 'हर कोई कह रहा है कि तुम्हारी परिवार मुझे नहीं जानता। हां ये सही है, मैं कभी तुम्हारे परिवार से नहीं मिला। क्या भाई के अंतिम संस्कार को पूरा करने के लिए इस शहर में अकेली दुखी बहन की मदद करना ये मेरी गलती है? एंबुलेंस ड्राइवर के बयान के बाद भी मैं उन अटकलों को खत्म करना चाहता हूं, कि मैं उससे क्यों बात कर रहा था।'

संदीप ने सुशांत की दीदी और जीजाजी से बातचीत के जो स्क्रीनशॉट शेयर किए वो अभिनेता की मौत के बाद 15 जून, 17 जून, 21 जून और 1 जुलाई के हैं। इन चैट्स में संदीप और सुशांत की दीदी के बीच मीडिया के लिए जारी एक प्रेस नोट को लेकर बात हो रही है, जिसमें मीडिया से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें नहीं लगाने के लिए कहा गया था। साथ ही मीतू संदीप से सुशांत का डेथ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहती हैं।

इसके अलावा मीतू सुशांत की बॉडी को ले जाने वाली एंबुलेंस का पेमेंट होने या नहीं होने के बारे में भी सवाल पूछती हैं। जिसके बाद संदीप उन्हें बताते हैं कि वो हो चुका है। एक चैट में संदीप किसी नीलोत्पल जी के बारे में पूछते हुए बताते हैं कि वो मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद मीतू उन्हें बताती हैं कि वो किसी नीलोत्पल को नहीं जानती।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संदीप ने सुशांत और उनकी बहन के साथ हुई अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन लोगों को जवाब दिया जो अभिनेता के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल उठा रहे थे।

No comments:

Post a Comment