बॉलीवुड डेस्क. कंगना रनोट की बहन रंगोली चंदेल ने फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी 2019 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट पर सवाल उठाया है। इस सूची में कंगना को 70वां स्थान मिला है और मैगजीन का दावा है कि एक्ट्रेस ने सालभर में 17.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। रंगोली ने अपने ट्वीट में इसे फोर्ब्स को एक नंबर का फ्रॉड बताया और लिस्ट में दर्शाई गए सेलिब्रिटीज में से किसी एक की भी इनकम साबित करने की चुनौती दी है।
'दर्शाई इनकम से ज्यादा टैक्स भरती हैं कंगना'
रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा है, "ये फोर्ब्स एक नंबर का फ्रॉड है। मैं खुली चुनौती देती हूं कि वे अपनी मैगजीन में प्रिंट किए गए सेलिब्रिटीज में से किसी एक की भी इनकम साबित करके दिखा दें। सब पीआर है। पोल में कंगना की जितनी इनकम दिखाई गई है, वे उससे ज्यादा टैक्स भरती हैं। बताइए हमें कौन ज्यादा टैक्स भरता है। आप किसी भी आधार पर लोगों की इनकम का अंदाजा नहीं लगा सकते।"
रंगोली ने अगले ट्वीट में लिखा, "यहां तक कि कंगना भी नहीं जानती कि उसने इस साल में कितनी कमाई की। सिर्फ उसका अकाउंट डिपार्टमेंट और मुझे पता है। हम उन्हें पूरी जानकारी देते हैं और ये सब बहुत कॉन्फिडेंशियल है। अभी यह फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ एडवांस टैक्स भरा गया है और ये लुक्का पत्रकार नौटंकी दिखाने लगे, जैसे उनके पास पूरी इंडस्ट्री के अकाउंट्स की एक्सेस हो।"
## ##रंगोली यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने फोर्ब्स को मेंशन करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा है, "डियर फोर्ब्स इंडिया अगर आप मुझे अपने विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी देते हैं तो मैं खुलकर माफी मांग लूंगी। लेकिन आप स्मोकिंग हैशटैग के साथ कुछ भी नहीं लिख सकते।"
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment