बॉलीवुड डेस्क. निर्देशक कबीर खान के इस साल दो मेगाबजट प्रोजेक्ट आ रहे हैं। एक अमेजन प्राइम पर वेब शो है जो आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ से ज्यादा का है। दूसरा टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर बेस्ड फिल्म '83' है। इस फिल्म के बजट की ऑफिशियल डिटेल सामने आ गई है।
प्रोड्यूस करने वाली कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने दैनिक भास्कर से खास मुलाकात में बताया की फिल्म का टोटल बजट 200 करोड़ है।मेकिंग में तकरीबन 160 करोड़ खर्च हुए हैं और मार्केटिंग के लिए 40 करोड़ का बजट है।
उन्होंने बताया कि यह सब शुरू से ही फिक्स्ड था। फिल्म ओवर बजट नहीं हुई है। हमें पता था कि इस तरह की मैग्नम ओपस में इतना खर्च जाना ही है। कबीर खान ने कमाल का काम किया है। ऑडियंस को विजुअल स्पेक्टेकल मिलने वाला है। पूरा पैसा रिलायंस का लगा है। दीपिका पादुकोण भी इसलिए प्रोड्यूसर के बोर्ड पर भी आईं और वे फिल्म में काम कर रही हैं। तकनीकी तौर पर उसे ब्रैंड वैल्यू के लिहाज से आना कहते हैं। उसके तहत पैसे इनवेस्ट करने जैसी बात नहीं होती है।'
शिबाशीष ने आगे कहा इस साल हमारे बैनर से ही दो बड़े बजट की फिल्में आ रही हैं। मार्च में 'सूर्यवंशी' और अप्रैल में '83'। दोनों फिल्मों को मिला दें तो 425 करोड़ से लेकर 450 करोड़ तक का इनवेस्टमेंट है। इनकी लागत का एक बड़ा हिस्सा हम डिजिटल, सैटेलाइट और स्क्रीन काउंट से निकाल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसा कम ही मौकों पर होता है, जब बड़े बजट वाली फिल्में अपने दायरे में फ्लॉप हो जाएं, अगर उस बजट में भी लागत बहुत बढ़ जाए। या फिर तय डेट में शूट न हो पाए, दिक्कत तब होती है। 'सूर्यवंशी' की डेट शिफ्ट करने का फैसला हम सब का इकट्ठा था। रोहित शेट्टी, अक्षय ने साथ में बैठ ईद के बजाय मार्च में फिल्म लाने का फैसला किया।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment