बॉलीवुड डेस्क. सुपरमॉडल और पूर्व मिस इंडिया नताशा सूरी ने फ्लिन रेमेडियोज नामक शख्स के खिलाफ एफआईआर फाइल की है। नताशा ने आरोप लगाया है कि फ्लिन ने सोशल मीडिया पर उनका नाम टैग कर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। उन्होंने साल 2006 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था।
नताशा ने अपने वकील माधव थोराट के साथ मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन पहुंचकर केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया की पुलिस को भी लगा कि यह व्यक्ति खतरनाक है और मेरा नाम फिजूल में विवादों में घसीट रहा है। नताशा के अनुसार फ्लिन ने अपने पोर्टल पर उनका नाम किसी अडल्ट पोस्ट में टैग किया है। उन्होंने बताया कि उसने यह पोस्ट दूसरे वेबसाइट्स को भी भेजे हैं।
समाचार एजेंसी आईएनएस से बातचीत के दौरान मॉडल ने बताया कि मामले की शुरुआत नवंबर 2019 में हुई। किसी ने फर्जी आर्टिकल्स और बाथरूम में चेहरा ब्लर कर लड़कियों की फोटो पोस्ट करना शुरु की। उसने फोटोज पर नताशा सूरी सिंह का नाम दिया।
उन्होंने बताया कि फ्लिन ने नताशा सूरी सिंह के नाम से फेक आर्टिकल्स और फोटोज शेयर करना शुरु किए। चूंकि नताशा सूरी केवल एक है और यह मुझसे लिंक हो गया। मामले की जानकारी साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल को बीती 24 दिसंबर को दे दी थी, लेकिन एफआईआर बुधवार को दर्ज हुई।नताशा साल 2016 में आई 'किंग लायर' और 2018 में 'बाबा ब्लैक शीप' में नजर आ चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment