Friday, January 24, 2020

आयुष्मान ने तिरंगे और LGBTQ झंडे के साथ करवाया स्पेशल फोटाेशूट, समलैंगिकता पर स्वीकार्यता का स्वागत किया January 24, 2020 at 04:00PM

बॉलीवुड डेस्क.जब सिल्वर स्क्रीन पर विविध और रोचक कहानियों की बात आती है, तो मेकर्स के दिमाग में आयुष्मान खुराना का भी नाम आता है। आयुष्मान ने न केवल मनोरंजक भूमिकाएं निभाई हैं, बल्कि उन कहानियों के चेहरे भी रहे हैं, जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक स्थान में एक गहरे राग छेड़े हैं। 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्म में जाति के नाम पर अत्याचारों के बारे में थी। 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में समलैंगिकता को स्वीकार करने की बात की गई है। उस मुद्दे को भी वे मेनस्ट्रीम में ला रहे हैं। इसीलिए उन्होंने स्पेशल फोटोशूट करवाया।

आयुष्मान कहते हैं, "मैं हमेशा ऐसे विषयों की इच्छा रखता हूं, जो सामाजिक रूप से प्रासंगिक हों, जो हलचल पैदा करें या किसी तरह की चर्चा करें।कई सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों पर और जिस तरह का सिनेमा मैं कर रहा हूं, वह मेरे थिएटर के दिनों का विस्तार है।"

आयुष्मान ने अपने इस थॉट को प्रमुखता से पेश करने के लिए एक खास फोटोशूट करवाया है। एक हाथ में भारतीय ध्वज तिरंगा तो दूसरी तरफ एलजीबीटीक्यू + प्राइड एंड इक्वलिटी का झंडा। वे कहते हैं, 'जैसा कि हम 71 वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाते हैं, दोनों झंडे देश और समानता पर प्राइड समुदाय के विश्वास को दर्शाता है।

आयुष्मानने कहा, "यह समलैंगिकता और एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए भारत को एक प्रगतिशील रुख में दिखाता है और हमें भारतीय होने पर गर्व है। इसने धारा 377 के खिलाफ कानून पारित किया और हम अधिक गर्व नहीं कर सकते।"

21 फरवरी को होगी रिलीज : आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान 21 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव भी अहम रोल में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann Khurana News : Ayushmana welcomed the acceptance on homosexuality with the Tiranga and LGBTQ flag

No comments:

Post a Comment