Saturday, February 1, 2020

दशक की सबसे कमाऊ जनवरी 2020 की, लेकिन 30 ज्यादा फिल्मों में से सफल सिर्फ एक February 01, 2020 at 02:30PM

बॉलीवुड डेस्क. 2020 का पहला महीना यानी जनवरी बीत चुका है। कमाई के लिए लिहाज से यह हिंदी बॉक्स ऑफिस के लिए एक दशक की सबसे अच्छी जनवरी रही। लेकिन सफल फिल्मों की संख्या ने निराश किया। पिछले साल की तरह ही इस बार भी जनवरी में सिर्फ एक फिल्म 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ही सफलता हासिल कर पाई। जबकि 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं।

31 जनवरी तक 386 करोड़ का कलेक्शन

31 जनवरी तकसभी फिल्मों काकुल कलेक्शनतकरीबन 386 करोड़ रुपए रहा। खास बात यह है कि इसमें 240.64 करोड़ रुपए सिर्फ अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने की। जबकि बाकी फिल्मों ने साझा रूप सेकरीब 145.36 करोड़ रुपए ही कमाए। इनमें भी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (56.77 करोड़ रुपए), 'पंगा' (21.36 करोड़ रुपए) और 'छपाक' (34.03 करोड़ रुपए) को छोड़ दिया जाए तो कोई फिल्म 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी नहीं कर सकी। 14 फिल्मों का कलेक्शन 1 करोड़ से कम रहा।

400 करोड़ पार होगा कुल कलेक्शन

जनवरी का आखिरी शुक्रवार 31 तारीख को पड़ा। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर सैफ अली खान स्टारर 'जवानी जानेमन', हिमेश रेशमिया स्टारर 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' और हॉलीवुड की 'बेड ब्वॉयज फॉर लाइफ' समेत करीब 6 फिल्में रिलीज हुई हैं। लेकिन इनमें से एक को भी संतोषजनक ओपनिंग नहीं मिली। इनके लाइफटाइम कलेक्शन को लेकर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर, ट्रेड एक्सपर्ट और मल्टीप्लेक्स मालिक राज बंसल कहते हैं,

ये 14 फिल्में 1 करोड़ भी नहीं कमा सकीं

क्र. फिल्म रिलीज डेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 शहीद चंद्रशेखर आजाद 24 जनवरी 30 हजार रुपए
2 जस्ट मर्सी (हॉलीवुड) 17 जनवरी 19 लाख रुपए
3 अ ब्यूटीफुल डे इन द नेबरहुड(हॉलीवुड) 17 जनवरी 40 लाख रुपए
4 सिक्स प्लस वन 2 17 जनवरी 10 हजार रुपए
5 एडवेंचर किड्स 17 जनवरी 30 हजार रुपए
6 अवसान 17 जनवरी 20 हजार रुपए
7 बंकर 17 जवनरी 20 लाख रुपए
8 प्यार बनाम खाप पंचायत 10 जनवरी 1 लाख रुपए
9 शिमला मिर्ची 3 जनवरी 3 लाख रुपए
10 अंतर्व्यथा 3 जनवरी 10 हजार रुपए
11 एसीआईडी : एस्टॉन्डिंग करेज इन डिस्ट्रेस 3 जनवरी 30 हजार रुपए
12 सब कुशल मंगल 3 जनवरी 45 लाख रुपए
13 भांगड़ा पा ले 3 जनवरी 52 लाख रुपए
14 इंग्लिश की टांय-टांय फिस्स 3 जनवरी

10 हजार रुपए

2019 में 23 फिल्मों ने कमाए थे 377 करोड़

अगर बात 2019 की जनवरी की करें तो तब लगभग 23 फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थीं। सभी फिल्मों ने सामूहिक रूप से लगभग 377.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। जबकि इसमें 245.36 करोड़ रुपए अकेले विक्की कौशल स्टारर 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए थे, जो जनवरी 2019 की इकलौती सफल फिल्म थी।

2011 से अब तक हर जनवरी का हाल

साल रिलीज फिल्में कुल कमाई सफल फिल्में 1 करोड़ से कम कमाई वाली फिल्में
2011 8 124 करोड़ रुपए 3 3
2012 8 155 करोड़ रुपए 1 4
2013 14 167 करोड़ रुपए 2 10
2014 10 202.6 करोड़ रुपए 3 3
2015 15 204.5 करोड़ रुपए 1 8
2016 14 256.4 करोड़ रुपए 1 7
2017 16 303 करोड़ रुपए 2 10
2018 22 348 करोड़ रुपए 1 14
2019 23 377.7 करोड़ रुपए 1 17
2020 30 से ज्यादा 386 करोड़ रुपए (कमाई जारी है) 1 14


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanhaji Collection Day Wise | January Box Office Collection Day Wise News Updates; Tanaji (Ajay Devgan) Vs Street Dancer (Varun Dhawan) Vs Panga (Kangana Ranaut) Vs Chhapaak (Deepika Padukone) Movie

No comments:

Post a Comment