Friday, April 10, 2020

आमिर ने लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं दे रहे लोगों को कहा शुक्रिया, बोले- आपका काम सहानीय April 10, 2020 at 06:57PM

आमिर खान ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार देर रात अपने एक ट्वीट में लिखा, "संकट के इस समय में डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल स्टाफ के सदस्यों, महाराष्ट्र पुलिस और महाराष्ट्र प्रबंधन, मुंबई और महाराष्ट्र के लिए जरूरी सेवाओं में लगे बीएमसी के सभी लोगों के काम की मैं सराहना करता हूं।"

पीएम केयर्स फंड में गुप्त दान भी कर चुके आमिर

अभिनेता से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन की घोषणा के बाद आमिर पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशंस और कुछ एनजीओ में आर्थिक सहायता भेज चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी मदद पहुंचाई है। हालांकि, वे अपनी दान की पब्लिसिटी में यकीन नहीं रखते। इसलिए उनके द्वारा दी गई मदद की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir expressed his gratitude to Corona Warriors providing essential services in Coronavirus Lockdown

No comments:

Post a Comment