Sunday, July 19, 2020

रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया था इंस्टाग्राम पर मिली रेप-मर्डर की धमकी वाला स्क्रीन शॉट, मुंबई पुलिस ने दो अकाउंट होल्डर्स पर दर्ज की एफआईआर July 18, 2020 at 08:43PM

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के महीने भर 14 जुलाई को एक पोस्ट किया था। रिया के सोशल मीडिया पर एक्टिव होते ही ट्रोलर्स भी सक्रिय हो गए। इन्हीं में से कुछ ने उन्हें सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताते हुए जमकर कोसा। कुछ ने तो उन्हें रेप-मर्डर की धमकी भी दी थी, जिसका स्क्रीन शॉट उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया था। रिया ने इस मामले में मुंबई पुलिस साइबर क्राइम से जल्द एक्शन लेनेमदद मांगी थी जिसके बादसांताक्रूज पुलिस स्टेशनमें दो इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एफआईआर दर्ज की है।

सुशांत की मौत से जुड़ा है मामला

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार- मुंबई पुलिस के जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि यह कार्रवाई रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर की गई है। इसके पहले बांद्रा पुलिस ने रिया से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में करीब 11 घंटे तक पूछताछ की थी। अपनी तरफ उठ रही सवालों से भरी उंगलियों को देखकर रिया ने खुद ही सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर डाली थी।

##

15 जुलाई को पोस्ट किए गए इस स्क्रीन शॉट मेंरिया ने ट्रोलर द्वारा मिली धमकी का जिक्र भीकिया है। मन्नू राउत नाम के इस ट्रोलर की डीपी में एक महिला का फोटो लगा हुआ है जिसने रिया को मैसेज करते हुए लिखा, तुम्हारा रेप या मर्डर हो, इस बात को मैं सुनिश्चित करती हूं कि तुम सुसाइड कर लो नहीं तो जल्द ही मैं तुम्हें जान से मारने के लिए लोगों को भेजूंगी।

रिया ने दिया था जवाब

रिया ने इस ट्रोलर को जवाब देते हुए लिखा, मुझे गोल्ड डिगर कहा गया, मैं चुप रही। मुझे हत्यारिन कहा गया, मैं चुप रही। लेकिन मेरी खामोशी ने कैसे आपको यह हक दे दिया कि आप मेरा रेप या मर्डर करवाएंगे,अगर मैंने सुसाइड नहीं किया @mannu_raaut? क्या आप इस बात की गंभीरता समझतेहैं, आपने जो कहा है? यह क्राइम है और कानून के मुताबिक कोई नहीं, मैं दोहराना चाहती हूं कोई भी नहीं, जो इस तरह का जहर फैला सकता है और हैरेसमेंट कर सकता है। मैं @cyber_crime_helpline @cybercrimeindia से गुजारिश करती हूं कि वो जरूरी एक्शन लें। अब बहुत हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
An offence registered at Santacruz Police Station against two Instagram account holders for sending obscene messages and threatening Rhea Chakraborty

No comments:

Post a Comment