अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है लेकिन उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अब भी उनके जाने के दुख से उबर नहीं पाई हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार उनसे जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर उन्हें याद कर रही हैं। रविवार को भी उन्होंने सुशांत का एक अनसीन वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अलग-अलग चीजें करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'मेरा हमेशा का सितारा, एक दर्द इतना अनमोल और करीबी है कि आप इसके लिए दुनिया का कोई सौदा नहीं करना चाहेंग!! एक घाव इतना गहरा, इतनी गंभीर है कि आप कभी उसे ना तो साझा करेंगे और ना ही कर सकते हैं।'
वीडियो में दिखा अपनी पसंदीदा चीजें करते दिखे सुशांत
श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सुशांत गिटार बजाते, पेंटिंग-स्केचिंग करते, निशानेबाजी करते, बालकनी में बैठकर गाने सुनते, मोबाइल से वीडियो बनाते, अपने डॉगी फज के साथ खेलने, क्रिकेट खेलते, किताब पढ़ते, बास्केटबॉल खेलते, मोबाइल पर गेम खेलते, प्लेन में पायलट के बाजू में बैठे, दूरबीन से तारे देखते, बोटिंग करते, कार ड्राइव करते, दोस्तों के साथ मस्ती करते और सबसे आखिरी में गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में लिखा आता है... 'न्यूरॉन्स और कहानियों के बीच मैं कहीं ना कहीं पैदा हुआ था, जिया (सपने देखे) और मर गया।' इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत का नाम लिखा है। वहीं इसके बैकग्राउंड में अमेरिकी सिंगर डॉन मैक्लिन के 1971 में आए एल्बम अमेरिकन पाई का गाना 'स्टारी स्टारी नाइट' बजता सुनाई दे रहा है।
पिछली पोस्ट में शेयर किया था स्वामीविवेकानंद का विचार
इससे एक दिन पहले अपनी पिछली पोस्ट में श्वेता ने हाथ जोड़ते हुए एक फोटो शेयर कर स्वामी विवेकानंद का विचार शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, 'अगर आप कर सकते हैं तो मदद करें और अगर नहीं कर सकते तो हाथ जोड़कर खड़े होकर चीजों को होते हुए देखें। यदि आप किसी की सहायता नहीं पहुंचा सकते तो चोट भी ना पहुंचाएं- स्वामी विवेकानंद।'
##निधन के महीनाभर पूरा होने पर लिखा था इमोशनल नोट
14 जुलाई को जब सुशांत के निधन को एक महीना पूरा हुआ था, तब श्वेता ने उनके साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'एक महीना गुजर चुका है जब तुम हमें छोड़कर गए थे... लेकिन हमें अब भी मजबूती से तुम्हारी मौजूदगी का अहसास है... लव यू भाई... आशा है कि तुम अनन्तकाल तक हमेशा खुश रहोगे।'
##4 जुलाई को सुशांत को याद करश्वेता ने उनके हाथों लिखा एक लेटर शेयर किया था...
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment