लॉकडाउन शुरू होने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना म्यूजिक लेबल 'इंकइंक' लॉन्च किया था और तब से ही वे इस पर भी काम कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने दो नए टैलेंट को लॉन्च किया था। अब वे बंगाली लोकगीतों को रैप/हिप-हॉप के साथ फ्यूजन करते हुए नया प्रयोग कर रहे हैं।
इसके लिए रणवीर की म्यूजिक कंपनी के इनहाउस टैलेंट स्लोचीता ने हाल ही में अपने गाने ‘श्वापोन’ के लिए मशहूर बंगाली फोक सिंगर दीपानिता आचार्य के साथ मिलकर काम शुरू किया है। यह ट्रैक रैपर स्लोचीता के 'डेब्यू ईपी' का हिस्सा है, जो उन्होंने इंकइंक के लिए ‘रोक नहीं पाएगा’ टाइटल से बनाया है।
बंगाली फोक और हिप-हॉप का होगा अद्भुत संगम
इस बारे में बताते हुए रणवीर ने कहा, 'हमने भारत के विविधता से भरे शानदार इंडी जीनियस म्यूजिक को सेलिब्रेट करने के लिए इंकइंक की स्थापना की थी। हम मशहूर बंगाली फोक सिंगर दीपानिता आचार्य के साथ मिलकर काम करते हुए बेहद रोमांचित हैं, जो स्लोचीता के नए सॉन्ग ‘श्वापोन’ (ड्रीम्स) में दिखेंगी।'
'यह हमारे लेबल के मेरे पसंदीदा गानों में शामिल है और इसे जो चीज बेहद खास बनाती है, वो है बंगाली फोक के साथ रैप और हिप-हॉप म्यूजिक का अद्भुत संगम।'
फोक म्यूजिक में बड़ा नाम हैं दीपानिता
आगे उन्होंने कहा, 'फोक म्यूजिक के जॉनर में दीपानिता आचार्य एक बेहद कामयाब आर्टिस्ट हैं। वो खुद को और अपने म्यूजिक को ‘बाउल अनुरागी’ के तौर पर आइडेंटिफाई करती हैं तथा अपनी सोलफुल और हरकतों वाली आवाज के लिए चर्चित हैं।'
स्लोचीता के फैन बन गए रणवीर
रणवीर टैलेंटेड आर्टिस्ट स्लोचीता के बहुत बड़े फैन हैं, जिनका असली नाम चैतन्य शर्मा है। दोनों का एक जैसा बैकग्राउंड होने के चलते रणवीर इस रैपर के गानों के बोलों के साथ रिलेट करते हैं। वे कहते हैं- 'चीता के लिए मेरे मन में एक विशेष लगाव है। रैप आर्टिस्टों को आमतौर पर उस हुड/गली से पहचाना जाता है, जहां से वे आते हैं।'
उसकी असली रूप धीरे से सामने आता है
आगे रणवीर ने कहा, 'मेरा और चीता का साझा कोड है- 050! ये लड़का बेहद टैलेंटेड है। उसके पास एक आसान वाइब और ढीली-ढाली स्टाइल है। लेकिन जैसे ही आप कम्फर्टेबल होते हैं वो आपके सामने कुछ ऐसा पेश कर देगा, जिसकी आपको उम्मीद ही नहीं थी। वो जितना इजी-गोइंग है, उतना ही एग्रेशन और धैर्य भी उसके पास है। उसकी हर एक लेयर थोड़ा-थोड़ा करके उतरती है, जिससे कि उसके बहुआयामी पहलू सामने आते हैं, जो एक आर्टिस्ट के तौर पर उसके पास मौजूद हैं।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment