Thursday, August 13, 2020

सुशांत सिंह राजपूत ने 'किस देश में है मेरा दिल' से किया था टीवी डेब्यू, शो में को-स्टार रहे हर्षद चोपड़ा अब उन्हें देंगे खास श्रद्धांजलि August 13, 2020 at 05:00PM

सुशांत सिंह राजपूत ने 12 साल पहले टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में इस गणेश उत्सव पर उन्हें छोटे पर्दे के जरिए ही एक भव्य श्रद्धांजलि देने की योजना बनाई जा रही है। इस बारे में उनके डेब्यू सीरियल में उनके साथ काम कर चुके हर्षद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर से बात की।

सुशांत ने साल 2008 में आए शो 'किस देश में है मेरा दिल' से अपना टीवी डेब्यू किया था। शो में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुके एक्टर हर्षद चोपड़ा ने उनकी याद में 'स्टार परिवार गणेशोत्सव 2020' कार्यक्रम के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। इसके लिए हर्षद उनके डांस नंबर्स पर परफॉर्म करेंगे।

सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए

अभिनेता को याद करते हुए हर्षद ने कहा कि, 'जिस सुशांत को मैं जानता था जीवन को लेकर उनका उत्साह, डांस के प्रति उनका जुनून देखने लायक था, वो सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत थे। सुशांत के जीवन को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।'

पहले सीन में सुशांत के साथ फुटबॉल खेली थी

आगे उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद था। पहली बार जब मैं सेट पर उनसे मिला, तो उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी और वे एनर्जी से भरपूर थे। पहला सीन जो हमने साथ किया वो एक फुटबॉल सीन था, जिसके लिए हमने वास्तव में वो गेम खेला था।'

वे मेरे लिए हमेशा प्रीत ही रहेंगे
'शो में सुशांत ने मेरे छोटे भाई प्रीत की भूमिका निभाई थी और वो मेरे लिए हमेशा प्रीत ही बने रहेंगे। पिछले कुछ सालों में हम अच्छे से मिल नहीं सके, लेकिन जब भी हम मिले ऐसा महसूस होता था मानो कभी दूरी थी ही नहीं। हमने खुद को जहां छोड़ा था बस वही से उठकर हम साथ चल देते थे।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत के पहले टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में हर्षद ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की थी।

No comments:

Post a Comment