Saturday, December 19, 2020

शाहरुख की 'पठान' में दिखेगा सलमान का एक्शन पैक्ड अवतार, फिल्म के क्लाइमैक्स शुरु होगी 'टाइगर 3' की कहानी December 18, 2020 at 10:36PM

शाहरुख खान के फैन्स बेसब्री से बड़े पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्दी ही खत्म होने वाला है। 2 साल के ब्रेक के बाद शाहरुख ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरु कर दी है। 'वॉर' में ऋतिक और 'टाइगर' सीरीज में सलमान को जासूस की भूमिका में दिखाने के बाद अब आदित्य चौपड़ा 'पठान' में शाहरुख को भी जासूस के किरदार में दिखाने वाले हैं।

'पठान' में साथ दिखेंगे शाहरुख-सलमान

'पठान' के क्लाइमैक्स में सलमान 'टाइगर उर्फ अविनाश' के किरदार में एक्शन करते दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि पठान के क्लाइमैक्स से 'टाइगर 3' की कहानी की शुरुआत होगी। 'करण-अर्जुन' के बाद इस फिल्म में शाहरुख और सलमान साथ में एक्शन करते नजर आएंगे।

फिर नजर आएगी शाहरुख-दीपिका की जोड़ी

'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद फिल्म 'पठान' में शाहरुख और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी। फिल्म में दोनों जासूस के किरदार में जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman's action-packed avatar to be seen in Shahrukh's film 'Pathan', Tiger 3's story will begin with Pathan's climax

No comments:

Post a Comment