Thursday, December 10, 2020

कंगना ने दिलजीत के साथ प्रियंका को भी घसीटा, बोलीं- देशद्रोहियों की गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह December 10, 2020 at 08:32PM

कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच हुआ वर्ड वॉर चर्चा में रहा। लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है। किसान आंदोलन के दौरान छिड़ी इस जंग में कंगना ने अब प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल कर लिया है। कंगना ने प्रियंका को किसानों के सपोर्ट में खड़ा होने पर तंज कसा। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा है कि- किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो?

कंगना ने पोस्ट में कसा तंज
कंगना ने पीएम मोदी का एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें पीएम किसानों को संदेश दे रहे हैं। कंगना ने लिखा- प्रिय दिलजीत, प्रियंका, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आखिर फ़ार्मर्स बिल है क्या! या सिर्फ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut questioned Diljit Dosanjh & Priyanka Chopra said why they want to be in good books of anti-nationalist

No comments:

Post a Comment