बॉलीवुड डेस्क. दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की वजह से सुर्खियों में हैं जिसमें वह एक एसिड अटैक सरवाइवर की भूमिका में नजर आएंगी। नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर होने के बावजूद दीपिका ने मॉडलिंग की राह चुनी। कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद वह फिर फिल्मों में आईं। दीपिका ने 2006 में कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' के जरिए फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था। वहीं, 2007 में उन्होंने 'ओम शांति ओम' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन इससे पहले वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जिसकी वजह से उन्हें 'ओम शांति ओम' मिली और वह बॉलीवुड में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
हिमेश रेशमिया ने दिया था ब्रेक:'ओम शांति ओम' से पहले दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक देने वाले हिमेश रेशमिया थे। उन्होंने दीपिका को अपने म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' में कास्ट किया था। हाल ही में जब दीपिका अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए 'इंडियन आइडल 11' में पहुंचीं तो उन्होंने हिमेश को पहला ब्रेक देने के लिए धन्यवाद कहा। दीपिका ने कहा,'फराह खान और शाहरुख खान ने 'नाम है तेरा तेरा' म्यूज़िक वीडियो देखने के बाद ही मुझे उनकी फिल्म में कास्ट किया था। इसलिए मैं हिमेश सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया।'
हिमेश ने की दीपिका की तारीफ: इंडियन आइडल 11 में बतौर जज नजर आ रहे हिमेश ने दीपिका की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, 'दीपिका के समर्पण और पक्के इरादों ने ही आज उन्हें सभी की पसंदीदा एक्ट्रेस बनाया है। इस गाने के ऑडिशन के लिए बहुत सारी लड़कियां आई थीं लेकिन दीपिका इनमें बेस्ट थीं और इसलिए उन्होंने वो मौका हासिल कर लिया था।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment