Saturday, January 4, 2020

सेल्फी के हिंदी वर्जन के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर यूजर का हिंदी मतलब बताया, लिखा- जो ट्वीट लिखे, वो ट्वीखक January 03, 2020 at 09:02PM

बॉलीवुड डेस्क. सेल्फी का मजेदार हिंदी वर्जन देने के बाद अब अमिताभ बच्चन ने यह बताया है कि ट्विटर यूजर को हिंदी में क्या कहेंगे। उन्होंने इसे उदाहरण के साथ समझाया है और हंसते-हंसते आंसू निकल आने वाली इमोजी का इस्तेमाल भी किया है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जो लेख लिखे, वो लेखक। जो ट्वीट लिखे, वो ट्वीखक। हास्य रस से भिगोया हुआ...परिपूर्ण।"

शुक्रवार को बताया था सेल्फी का हिंदी वर्जन

अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि सेल्फी को हिंदी में क्या कहते हैं। उन्होंने लिखा था, "सेल्फी हिंदी वर्जन। व्यक्तिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र।" वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस साल 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'झुंड', 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan Reveals The Funny Hindi Version Of Twitter User; Jo Lekh Likhe Wo Lekhak, Jo Tweet Likhe Wo Twikhak

No comments:

Post a Comment