बॉलीवुड डेस्क. आराध्या बच्चन ने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म किया। 8 साल की आराध्या धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती हैं। एनुअल फंक्शन में 8 साल की आराध्या ने महिला सशक्तिकरण पर पावरफुल स्पीच देकर सबको चौंका दिया। ट्रेडिशनल अंदाज में आराध्या मंच पर आईं और उन्होंने गंभीर अंदाज में एक स्पीच दी। इस स्पीच में आराध्या कहती हैं-“मैं कन्या हूं। मैं सपना हूं, नए युग का सपना हूं। हम जागेंगे, नई दुनिया में। एक ऐसी दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी। मुझे प्यार किया जाएगा, मेरा सम्मान किया जाएगा। एक ऐसी दुनिया जहां मेरी आवाज़ अहंकार की अनदेखी से शांत नहीं होगी, लेकिन ज्ञान की समझ के साथ सुनी जाएगी। एक ऐसी दुनिया जहां ज्ञान जीवन की किताब से आएगा, मानवता स्वतंत्र रूप से बढ़ेगी। ”
गदगद हो उठा बच्चन परिवार: आराध्या की स्पीच सुनकर पूरा बच्चन परिवार गदगद हो उठा। अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी की स्पीच को फोन में रिकॉर्ड करते नजर आए। श्वेता बच्चन ने भी स्पीच की फोन में रिकॉर्डिंग की। वहीं, एक फैन ने जब ट्विटर पर आराध्या की स्पीच को शेयर किया तो अमिताभ बच्चन ने उसे री-ट्वीट करते हुए लिखा-''परिवार का गौरव, एक लड़की का गौरव,सभी महिलाओं का गौरव, हमारी प्यारी आराध्या।''
##शाहरुख भी पहुंचे: शाहरुख खान के 6 साल के बेटे अबराम खान भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। एनुअल फंक्शन में उन्होंने भी परफॉर्म किया जिसे देखने के लिए शाहरुख और गौरी खास तौर से यहां मौजूद थे। ऋतिक रोशन और एक्स-वाइफ सुजैन खान भी बेटों रिहान और रिदान के साथ एनुअल फंक्शन में नजर आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment