Monday, April 13, 2020

बिग बी का विचार- कोरोना के दौरान जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई April 13, 2020 at 04:30PM

कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन से सब कुछ रुका हुआ है। ऐसे में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। बिग बी ब्लॉग स्पॉट, इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर अपने विचार, जागरुकता संदेश और फैक्ट शेयर रहे हैं। सोमवार रात की गई एक पोस्ट में उन्होंने कोरोना के कारणइंसानों के बीच कम हुई दूरियों की बात को राहत भरा बताया है।

इससे पहले नहीं हुआ कभी : बिग बी ने अपनी एक पुरानी फोटो और हाल की एक फोटो का कोलाज बनाया है जिसमें से एक पर वे फोन पर बात कर रहे हैं और दूसरी फोटो में सिर्फ काॅल करने का एक्शन कर रहे हैं। अमिताभ ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है-एक बात तो तय है; इस कोरोना के दौरान, जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई। आप किसी भी देश, प्रांत, समाज, रंग, जाति, धर्म, के हों; हर तरफ़ से बस एक ही आवाज़ गूंज रही है, सब के लिए, सब से.... आप ठीक हो, सुरक्षित हो !!



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big B Said during this corona virus pandemic never before and perhaps never after has human shown concern and sympathy for another

No comments:

Post a Comment